preloader
about
about about

सप्त ऋषि मण्डल

सप्त ऋषि मण्डल का गठन वर्ष 2018 में महंत श्री कैलाश जी शर्मा, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर की प्रेरणा से हुआ। महंत महाराज के मन में सदैव एक दर्द रहता था कि ब्राह्मण समाज अलग अलग संवर्गों में बंटा रहने के कारन उपेक्षित है जिसका खामियाजा पुरे ब्राह्मण समाज को भुगतना पड़ता है और इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से महंत महाराज ने वर्ष 2018 में सभी छ:न्याती ब्राह्मणो को प्रेरित किया और उनकी प्रेरणा से सप्त ऋषि मण्डल का गठन हुआ। जैसा कि नाम से जी विदित है सप्त ऋषि मण्डल में हमारे सप्त ऋषियों के वंशज समाहित है। सप्त ऋषि मण्डल ब्राह्मण समाज के सभी संवर्गों का एक एकीकृत संगठन है जो कि ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा और उत्थान के लिया कार्यरत है।

पंजीकरण

संगठन के उद्देश्य

img

महत्वपूर्ण उपलब्धि

राजस्थान के समस्त ब्राह्मण समाज के लिए सप्त ऋषि मण्डल की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही क़ि वर्ष 2018 से परशुराम जयंती का सार्वजनिक अवकाश सप्त ऋषि मण्डल के संरक्षक महंत कैलाश शर्मा जी के प्रयासों से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने घोषित किया था।

पिछले 5 बरसों से समाज परशुराम जयंती को आनंदपूर्वक त्यौंहार के रूप में मनाता है।

img

वर्तमान में
सप्त ऋषि मण्डल का संगठनात्मक स्वरुप
इस प्रकार है

आजीवन संरक्षक

महंत कैलाश शर्मा

अध्यक्ष

पं. देवीशंकर शर्मा

महामंत्री

डॉ. कौस्तुभ दाधीच

कोषाध्यक्ष

बिरधि चंद्र शर्मा

सहकोषाध्यक्ष

सचिन शर्मा

समन्वयक

हरी शर्मा

सप्त ऋषि मण्डल में निम्नलिखित समाज सदस्यों के रूप में समाहित है

भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा बिरधि चंद्र शर्मा
गौड़ सनाढ्य फाउण्डेशन पं. देवीशंकर शर्मा
अखिल भारतीय बागड़ा महासभा बद्रीनारायण बागड़ा
राजस्थान ऑल इंडिया पारीक महासभा गिरधारी केशोट
राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा कुलदीप व्यास
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ काव्यकुब्ज ब्राह्मण जी पि शुक्ला
अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महासभा विशाल शर्मा
दाधीच ( दायमा ) समाज विष्णुदत्त दाधीच, रामेश्वर दाधीच, सुबोध दाधीच, अशोक आसोपा
राजस्थान प्रादेशिक खाण्डल विप्र संगठन अनिल कुमार शर्मा
राजस्थान मैथिली ब्राह्मण परिषद् अशोक शर्मा
राजस्थान सिखवाल ब्राह्मण समाज प्रदीप सिखवाल
राजपुरोहित समाज गजेंद्र सिंह राजपुरोहित
च्यवन गौड़ ब्राह्मण महासभा सीताराम शर्मा
राजस्थान गुजराती ब्राह्मण महासभा मनोज भाई दवे
अखिल भारतीय पुष्टिकर ब्राह्मण समाज ओ पी हर्ष
औदीच्या समाज मनोज दवे